डबरी बना वार्ड नंबर 16 का बड़ा मुद्दा वार्ड को हमने संवारा है भाजपा की होगी जीत, नगर सरकार की पक्षपात से हुआ विकास में अवरोध डबरी तालाब का होगा सौंदरीय करण लोगो को मिलेगी मूलभूत सुविधा….

जांजगीर चांपा जिले के नगर पालिका जांजगीर नैला के 25 वार्डो में भाजपा और कांग्रेस ने अपना-अपना प्रत्याशी चुनावी मैदान उतारा है। लगातार वार्ड में दोनों पार्टी के अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशी जनता के बीच जाकर अपने-अपने पक्ष में वोट करने की बात कहते आ रहे है। दोनों ही पार्टी के शीर्ष नेता चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।
आज हम बात करते है वार्ड नंबर 16 की जहां भाजपा ने इस बार तीन बार पार्षद और नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष रह चुके हितेश यादव की पत्नी प्रीति यादव को मौका दिया है। बता दे कि प्रत्याशी प्रीति यादव ने MA इंग्लिश की पढ़ाई की है। इस बार वार्ड नंबर 16 को डिग्रीधारी पार्षद मिलेगी। यह भी जनता को बताना चाहते है कि पिछले 5 सालों में नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष रहे हितेश यादव ने अपने वार्ड में विकास को पहले प्राथमिकता में रखा था जिससे वार्ड नंबर 16 की स्थिति सुधारी है डाबरी तालाब के पास भवन का निर्माण कराया गया है जिससे वार्ड के लोगों को जरूरत के समय सुख, दुःख और अन्य कार्यक्रमों में मदद होगी।
क्या कहती है भाजपा प्रत्याशी प्रीति यादव क्या हैं उनका संकल्प पत्र…
मीडिया की टीम ने जब वार्ड नंबर 16 की प्रत्याशी प्रीति यादव से बात चीत कि उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी ने भरोसा जताया है और टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है निश्चित ही वार्ड नंबर 16 में कमल का फूल एक बार फिर से खिलेगा। घर घर जन संपर्क कर रही हुं वार्ड वासियो का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद भी मिल रहा है। मैने अपने वार्ड के लोगों के लिए एक संकल्प पत्र तैयार किया है यदि मैं जीती तो पूरा काम वार्ड के सुंदरता पर करूंगी। मेरा संकल्प पत्र है कि वार्ड 16 का हृदय स्थल डबरी तालाब का सौंदरीय कारण करना, बुनियादी कामों को पूरा,नली सड़क बिजली और पानी की जो समस्या गर्मी के दिनों में आती है उसके लिए उचित व्यवस्था करना ताकि पानी की समस्या खत्म हो, डबरी तालाब को भरने के लिए शहर से होकर गुजरी हसदेव नहर से पानी का भराव, लोगो को पीएम आवास योजना, महतारी वंदन योजना सहित सरकारी योजनों से लाभान्वित करना। यदि वार्ड नंबर 16 की जनता मुझे चुनती है तो मैं अपने मेरा संकल्प पत्र के वादे को पूरा करूंगी।
नगर पालिका जांजगीर के पूर्व सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप..
भाजपा पार्षद प्रत्याशी प्रीति यादव का कहना है कि जब नगर पालिका जांजगीर में कांग्रेस की पूर्व में सरकार थी तब डाबरी तालाब के सौंदरीय कारण को लेकर प्रस्ताव होने के बाद भी काम शुरू नहीं किया गया। वार्ड नंबर 16 के विकास कार्य को दरकिनार किया गया है। इस बार नगर पालिका में भाजपा की सरकार बन रही है केंद्र सरकार राज्य सरकार के बाद नगर पालिका जांजगीर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के बाद विकास का कार्य तेजी से बढ़ेगा।
क्या कहती हैं वार्ड की जनता कांग्रेस या भाजपा जरा इसे पढ़े…
पूर्व पार्षद हितेश यादव ने अपने कार्यकाल में काम तो किया है जो दिख भी रहा है लम्बे समय से वार्ड के पार्षद रहे है, मिलन सार है इस बार उनकी पत्नी प्रीति यादव को मौका दिया है। वही दूसरी ओर कांग्रेस ने ज्योति यादव अपना उम्मीदवार बनाया है। बार दोनों ही प्रत्याशी पढ़ी लिखी है ।
वही नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद हितेश यादव के कामों का प्रतिसाद मिलेगा जनता उनकी कामों से खुश है लोगो में उत्साह देखा जा रहा है।
नगर पालिका जांजगीर नैला चुनाव प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने वार्ड 14,15 और 16 में अध्यक्ष प्रत्याशी, पार्षद प्रत्याशीयो को लेकर जनता के बीच पहुंचे। लोगो से सही नेता चुनकर सरकार नगर पालिका में बैठने की अपील की।
चुनाव प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने की टीम ने की खास बात चीत
चुनाव प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का कहना है कि इस बार नगर की सरकार भाजपा की है सभी 25 वार्ड से पार्षद प्रत्याशी और अध्यक्ष प्रत्याशी जीत कर नगर पालिका ने सरकार बनाने का दावा किया है। इस बार ट्रिपल इंजन की सरकार से जांजगीर नगर पालिका की तस्वीर ही बदल जाएगी। वही धर्मांतरण को लेकर कहा कि चुनाव के बाद बड़ी संख्या में गलत तरीके से धर्मांतरण किया गया है उनका घर वापसी पैर पखारकर करेंगे। पिता जी ने यह अभियान चलाया है उसे पूरा करेंगे। धर्मांतरण सबसे गंभीर मुद्दा है।