जांजगीर चांपा

बाबाकलेश्वरनाथ की नगरी पीथमपुर में निर्विरोध सरपंच चुनी गई रूपांजलि उदासी  

जांजगीर चांपा जिला के बाबाकलेश्वरनाथ की नगरी नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत के पीथमपुर में सरपंच पद के लिए आरक्षित अनुसूचित जनजाति के लिए लाटरी सिस्टम से आरक्षित हुआ था अब गांव यह मुद्दा बड़ा कौतूहल और चिंता भरी थी चूंकि पहली नजर में वहां कोई इस वर्ग की कोई नहीं दिख रहा था हालांकि यह बात रूपांजलि की तकदीर खोलने वाली थी चूंकि लंबे समय से राज घरानों में रहकर शादी के उनके जीवन संघर्ष भरा रहा और अचानक उनके जीवन खुशियों से भर गया इस बीच अन्य प्रत्याशियों ने फार्म भरा परंतु उनके नसीब में कुछ और लिखा था और जाति प्रमाण पत्र की सत्यापन में अन्य प्रत्याशी का जाति प्रमाण पत्र अपात्र हो गया और रूपांजलि को पूर्वजों द्वारा कराया गया मंदिर में बिराजे शिव जी का साक्षात आशीर्वाद मानते हुए सौभाग्य से मिलने की बात कही।

वही दीपांजलि का कहना है कि जिस तरह उन्होंने संघर्ष किया वह पीथमपुर की जनता को संघर्ष नहीं करने की और ग्राम पंचायत के विकास करने पूरी प्रयास करेगी।

Back to top button