जांजगीर चांपा

पीएम आवास को जल्द पूर्ण कराने सतत् हो रही मानीटरिंग आवास टीम गांव गांव जाकर दे रहे निर्देश।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत धुरकोट,अवरीद बुढ़ेना,नेगुरडीह,कोटिया, ठाकुरदिया में प्रधानमन्त्री आवास योजना – ग्रामीण अंतर्गत स्वीकृत आवासों के जियोटैगिंग में 25 मीटर से अधिक डेविएशन वाले समस्याओ के समाधान हेतु जिला पंचायत में पदस्त सहायक अभियंता करन पाण्डे एवं जनपद पंचायत स्तर् से विकासखंड समन्यवयक यशवंत कश्यप एवम् तकनीकि सहायक अरुण थवाईत के द्वारा आवासों को पूर्ण करने हेतू फील्ड निरीक्षण किया गया।

इस दौरान हितग्राहियों से समन्वय कर आवासों को तकनीकि गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने हेतू आवश्यक दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिया गया एवम् आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के स्वीकृत हितग्राहियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित कर आवास निर्माण हेतु प्रेरित किया गया।

Back to top button