News

कमल के क से करुणा, कमला और अब कमलेश रही भाग्यशाली,सांसद बन पहुंचे लोकतंत्र के मंदिर,

जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी की कमल छाप निशान में क अक्षर से विशेष नाता रहा है और नारी शक्तियों की क अक्षर विरोधियों पर हमेशा से भारी पड़ा है 2004 में श्रीमति करुणा शुक्ला ने बीजेपी में रहते डॉ.चरण दास महंत को उनके राजनीति जीवन में सबसे कड़वा हार का स्वाद चखाया था तो 2009 में श्रीमति कमला पाटले शिवकुमार डहरिया को हराया तो अपनी दूसरी पारी2014 में प्रेमचंद जायसी को पटखनी देते हुए अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की जबकि इस बार की क से कमलेश और कमलेश की कमल में बटन दबाने की बात कहते हुए पूर्व मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया को 60हजार वोट से हरा कर जीत हासिल करते हुए बीजेपी के कमल को पुनः जीत दिलाई हालांकि यहां बीजेपी पिछले पांच चुनाव में लगातार जीत हासिल करती रही और नवनिर्वाचित सांसद श्रीमति कमलेश जांगड़े पहली बार सांसद बनकर लोकतंत्र के मंदिर पहुंची और लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि जनता और बीजेपी की कार्यकर्ता को अपनी जीत समर्पित की है और सबका साथ सबका विकास करते हुए क्षेत्र की हर गंभीर समस्याओं का समाधान करने पूरी प्रयास करेंगी

Back to top button