कलेक्टर ने नवागढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ दंपत्ति व्याख्याता सहित 3 का हुआ तबादला,अध्यापन व्यवस्था के तहत की कार्यवाही।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज़ ,जांजगीर चांपा।
नवागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष भुनेश्वर केसरवानी द्वारा नवागढ़ हाई स्कूल में ब्याख्यता दंपत्ति श्रीमती ममता शुक्ला एवं संतोष शुक्ला लंबे समय से नवागढ़ हाई स्कूल में पदस्थ है वही इनकी कार्यशैली पर शिकायत किया गया था एवं जांच टीम द्वारा जांच कर कार्यवाही प्रतिवेदन लंबित रखा गया था जिसको लेकर नपा अध्यक्ष भुनेश्वर केशरवानी ने आमरण अनशन (भूख हड़ताल) पर बैठने का निर्णय लिया जिस पर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने संज्ञान लेते हुए अध्यापन व्यवस्था बनाने हेतु पदस्थ व्याख्याता को अन्यत्र स्थान तबादला करने की कार्यवाही की है जिसमे संतोष शुक्ला को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महंत, श्रीमती ममता शुक्ला को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलखन एवं श्रीमती नीतू झा को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुड़पार शिवरीनारायण में नवीन पदस्थापना किया गया है।