News
मुख्यमंत्री के सलाहकार पंकज झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री के सलाहकार पंकज झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “आपके द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब देने की कोशिश कर रहा हूं। जनादेश दिवस की विलंबित बधाई।”झा ने अपने ट्वीट में आगे कहा, “आपको वेतन पर पलने वालों के खिलाफ प्रेस वार्ता करनी पड़ी। शहंशाह समझने वाले की दुर्गति हो गई है। पराजय की बरसी के अवसर पर यह आपके लिए दुगनी पीड़ा का विषय है। आपने चार-चार तनख्वाह पर पलने वालों को इकट्ठा किया था।”इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। पंकज झा के इस बयान को भूपेश बघेल पर तीखा राजनीतिक हमला माना जा रहा है।टिप्पणी के लिए भूपेश बघेल या उनके समर्थकों की प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आईहै।