News

जिला के तीनो विधानसभा में हारे प्रत्याशी को नहीं मिलेगा मौका जांजगीर चांपा,अकलतरा,पामगढ़ में नए महिला और यूवा प्रत्याशियों को देंगे मौका…मंत्री रविंद्र चौबे।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़।

मंत्री रविंद्र चौबे की बयान के बाद जांजगीर चांपा में हारे कांग्रेस के हुए प्रत्याशीयो के सांसे रोक दी है देखने वाली बात होगी कि हाई कमान की आदेश जांजगीर चांपा जिला पर किस तरह लागू होती है।

छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव की टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस सरकार के वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा है कि, 2018 की कांग्रेस लहर में भी जो प्रत्याशी हार गए उन्हें टिकट नहीं मिलेगी।

आपको बता दे की, 22 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की हार हुई थी। मंत्री चौबे के कथन अनुसार पार्टी यदि इसी फार्मूले पर चलती है तो, पार्टी के पिछले चुनाव में हारे हुए 22 सीटों पर नए चेहरों दिखेंगे। चौबे ने कहा कि, इस आशय का फैसला वरिष्ठ नेताओं की बैठक में सर्व सम्मति से बनी है। इसके अलावा कई सिटिंग विधायकों की भी टिकट कटने की बात चौबे ने कही है। उनके मुताबिक लगभग 40 सीटों पर कांग्रेस नए चेहरों को टिकट देगी। चौबे के मुताबिक उन 22 सीटों पर जहां कांग्रेस पिछले चुनाव में हारी थी वहां से युवाओं और महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी। इससे अब जांजगीर चांपा जिला के तीनों विधानसभा जांजगीर चांपा,पामगढ़ और अकलतरा नए चेहरों के लिए रास्ता साफ हो गया और है हाई कमान यह निर्णय से विधानसभा के मतदाताओं को नए प्रत्याशी मिलेंगे।

Back to top button