News

मुख्यमंत्री आगमन से पहले नगर पालिका प्रशासन ने अपनी नाकामी पर डाला पर्दा, वार्ड वासियों द्वारा CM से शिकायत की तैयारी।

 

जांजगीर-चांपा में मुख्यमंत्री के आगमन से पहले नगर पालिका प्रशासन ने अपनी खामियों को छुपाने के लिए हरसंभव प्रयास किए। खोखरा मंडी चौक के सामने वार्ड 25 के रहवासी लंबे समय से कचरा डंपिंग यार्ड और अन्य समस्याओं के कारण परेशान थे। इन समस्याओं के चलते वार्डवासियों ने आगामी नगरीय निकाय चुनाव के बहिष्कार तक की चेतावनी दी थी।

बारिश के दौरान बदबूदार माहौल और गंदगी से राहगीर और कॉलेज के छात्र-छात्राएं बेहद परेशान थे, लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। मीडिया में खबरें आने के बावजूद कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए।

अब मुख्यमंत्री के आगमन पर प्रशासन ने ग्रीन नेट लगाकर डंपिंग यार्ड को ढकने की कोशिश की है, ताकि नाकामी पर पर्दा डाला जा सके। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कार्यक्रम के तहत हेलिपैड से उतरकर खोखरा स्टेडियम में लंबे समय से निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे केरा रोड होते हुए हाईस्कूल मैदान में पहुंचेंगे।

वार्ड 25 के पार्षद देव गढ़वाल जो कि बीजेपी के पार्षद है जिन्होंने स्पष्ट किया है कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वार्डवासी आगामी निकाय चुनाव का बहिष्कार करेंगे। सवाल यह है कि क्या नगर पालिका प्रशासन इस स्थायी समस्या का समाधान करेगा या सिर्फ ऐसे विशेष मौकों पर दिखावे की कार्रवाई करेगा?

 

Back to top button