अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर थाना प्रभारी सारागांव ने स्टाफ सहित खाया बोरेबासी।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::1 मई अतंर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर छत्तीसगढ़ के श्रमिको के सम्मान एवम पारंपरिक भोजन बोरेबासी के अस्त्तित्व और लाभ को लोगो तक पहुचाने के लिए मुख्यमंत्री ने इस दिन बोरेबासी खाने की अपील की थी जिससे प्रभावित होकर सारागांव थाना प्रभारी सुरेश कुमार ध्रुव ने भोजन में स्टाफ सहित बोरेबासी खाया और गर्मी के दिनों में आम लोगो से खाने की अपील करते हुए कहा इन दिनों गर्मी और लू ने प्रचंड रुप ले लिया है. जिसकी वजह से हमें बाहर आने जाने में तमाम मुश्किलें आ रही है. गर्मी इस कदर बढ़ गई है कि पंखे और कूलर से भी गरम हवा निकल रही है. लोग गर्मी के बचाव के लिए खाने-पीने वाली चीजों का विशेष ख्याल रखते हैं. ऐसे में हम बात कर रहे हैं, छत्तीसगढ़िया व्यंजन बोरे और बासी की जो न सिर्फ हमें गर्मी और लू से राहत देता है, बल्कि यह खाने में जायकेदार होता है. इसे खाने से डि-हाइड्रेशन और बीपी जैसी समस्या नहीं होती है.











