मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर खेलो इंडिया सेंटर जांजगीर में स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

जांजगीर-चांपा, 28 मई:
मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर खेलो इंडिया सेंटर, जांजगीर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला हॉकी टीम जांजगीर के खिलाड़ियों को मासिक धर्म से संबंधित स्वास्थ्य, स्वच्छता और मानसिक स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित सोशल ऐक्टिविस्ट काजल कसेर ने खिलाड़ियों को मासिक धर्म के दौरान होने वाली शारीरिक और मानसिक परेशानियों से निपटने के उपाय बताए और इस विषय पर खुलकर चर्चा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संक्रमण से बचाव के लिए स्वच्छता के विभिन्न उपायों पर प्रकाश डाला और अपनी स्वयं लिखित पुस्तक “सुर्ख लाल : प्रेमी या राक्षस” खिलाड़ियों को भेंट की। यह पुस्तक रजोशक्ति अभियान के अंतर्गत मासिक धर्म के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने का एक प्रयास है।काजल ने कहा, “स्वच्छता केवल बाहरी वातावरण तक सीमित नहीं है, यह शरीर और मन की शुद्धता से भी जुड़ी होती है। सही खानपान, सकारात्मक विचार और स्वस्थ आदतें अपनाकर हम संपूर्ण स्वच्छता की ओर बढ़ सकते हैं।”कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ हॉकी के संयुक्त सचिव गोपेश्वर कहरा ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, “स्वच्छता जीवन की एक महत्वपूर्ण गुणवत्ता है, जो हमें एक सभ्य और अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा देती है। अस्वच्छता नकारात्मकता को जन्म देती है, इसलिए हमें हर हाल में स्वच्छता को अपनाना चाहिए।”जिला हॉकी संघ के संयोजक राजीव ठाकुर ने पर्यावरणीय स्वच्छता पर विशेष बल देते हुए खिलाड़ियों को इसके महत्व के प्रति जागरूक किया।इस अवसर पर खेलो इंडिया जांजगीर के कोच राकेश गढ़वाल, सचिव स्काउट एंड गाइड दीपक यादव, अजीत गढ़वाल, परिलता फाउंडेशन की संयुक्त सचिव पायल कसेर, पवन कहरा, संजना साहू, सीमा रोहिदास, रानी रोहिदास, सोमदेव कुमार सहित कई गणमान्य नागरिक और खिलाड़ी उपस्थित रहे।