हिंदू नव वर्ष एवं नवरात्रि के प्रथम दिवस पर जांजगीर में भंडारा एवं जगराता का भव्य आयोजन।

जांजगीर। हिंदू नव वर्ष एवं नवरात्रि के प्रथम दिवस के शुभ अवसर पर नगर में भव्य धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 30 मार्च को कचहरी चौक, जय स्तंभ चौक, जांजगीर में आयोजित किया जाएगा।
आयोजन के तहत 30 मार्च को दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित कर सकते हैं। भंडारे के बाद रात 8:00 बजे से प्रसिद्ध भजन गायक देवेश शर्मा के नेतृत्व में भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भक्ति संगीत की प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय हो जाएगा।
यह आयोजन समस्त नगरवासियों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है और नगर के सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने की अपील की गई है।
इस अवसर पर नगरवासियों को एक साथ मिलकर धर्म और आस्था का परिचय देने का अवसर मिलेगा। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे पूरे भक्तिभाव से इस आयोजन में भाग लें और इस पावन पर्व को यादगार बनाएं।