जिला पंचायत सीईओ गोकुल कुमार रावटे के नेतृत्व में ग्राम पंचायत स्तर स्वच्छता एवं पर्यावरण सुदृढ़ीकरण का चलाया जा रहा अभियान।
जांजगीर चांपा:: जिला पंचायत सीईओ गोकुल कुमार रावटे के नेतृत्व में ग्राम पंचायत स्तर स्वच्छता एवं पर्यावरण सुदृढ़ीकरण का चलाया जा अभियान।
जांजगीर चांपा जिला के नवागढ़ ब्लॉक के भैंसमुड़ी गांव जाकर जिला पंचायत सीईओ गोकुल कुमार रावटे के नेतृत्व में “स्वच्छ ग्राम स्वच्छ जिला” का संदेश देने के लिए शनिवार को ग्राम पंचायत भैंसमुड़ी में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ पर्यावरण सुदृढ़ बनाने के लिए पौधारोपण अभियान भी चलाया गया।
कार्यक्रम के दौरान, सीईओ गोकुल कुमार रावटे ने ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व और लाभ के बारे में जानकारी दी और उन्हें अपने ग्राम को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों के साथ मिलकर ग्राम पंचायत के विभिन्न हिस्सों में सफाई अभियान भी चलाया गया।इसके अलावा, माध्यमिक शाला में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में बताया गया। इस अवसर पर बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए पौधे लगाए गए और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी सौंपी गई।
कार्यक्रम में बाल कैबिनेट का हुए निर्वाचित मंत्रीगण को आई कार्ड पहनाकर उनकी जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया गया और उन्हें अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई, बच्चों को अपनी भविष्यतः करने दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास से लगातार मेहनत करने का संदेश भी दिया बच्चो ने अपने बीच अधिकारियो को पाकर कुछ सवाल किए जिला सीईओ गोकुल रावटे ने बच्चो को आगे बढ़ने कई मंत्र दिए और बच्चो ने जवाब पाकर भारी उत्साहित भी हुए।
यह कार्यक्रम न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा, बल्कि बच्चों और ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी प्रेरित किया। सीईओ गोकुल कुमार रावटे ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करने का आश्वासन दिया।
आज के कार्यक्रम में अनिल कुमार सीईओ जनपद पंचायत नवागढ़, स्वच्छ भारत मिशन समन्वयक अमरीस श्रीवास,पीएम आवास समन्वयक करण पांडेय वरिष्ठ करारोपण अधिकारी श्याम लाल कंवर,पीएम आवास प्रभारी यशवंत कश्यप स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी हीरा सूर्यवंशी सरपंच श्रीमती पूना बाई कश्यप,सचिव श्रीमती मधु हंसराज रोजगार सहायक , श्रीमती रजनी कश्यप और स्कूल के सभी शिक्षक एस. आर. तरुण, प्रमेंद्र सिंह बनाफर,शरद राठौर, श्री मति शांता सिंह बनाफर, राजाराम नट, संतोष सिंह बैंस गांव के पंच एवं गणमान्य नागरिकों के उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।