73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अभ्यागत के हाथों जयंती दुबे हुए सम्मानित।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::कन्या पूर्व मा शाला जांजगीर की प्रधान पाठक श्रीमती जयंती दुबे जी को पढ़ाई तुंहर दुवार के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु उत्कृष्ट शिक्षक के रुप मे साल प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पर मुख्य अतिथि चंद्रदेव राय जी कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला जी एवम एस पी डॉ अभिषेक पल्लव जी द्वारा सम्मानित किया गया कोरोना काल मे इनके द्वारा राज्य स्तरीय पढ़ई तुंहर द्वार ग्रुप में जुड़कर अध्यापन कराया गया साथ ही सात शिक्षकों का ग्रुप बनाकर पूरे वर्ष सभी विषयों की पढ़ाई कराई गई ग्रुप के द्वारा कौशल आधरित टी एल एम का उपयोग कर अध्यापन कराया जाता था साथ ही शनिवार को क्रियात्मक क्लास लिया जाता था इनका चयन बस्ता विहीन शाला के तहत नायक के रूप में हुआ था साथ ही शाला के बच्चों की पढ़ाई तुंहर द्वार के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में प्रोजेक्टवर्क में विकास खण्ड में प्रथम स्थान एवम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किये है वर्तमान में ये बस्तविहीन शाला की विकासखण्ड की नोडल अधिकारी है इनको सम्मान प्राप्त होने शिक्षक संघ पर हर्ष व्यपाप्त है साथ ही ब्राह्मण नारी नवचेतना मंच की सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाये दी हैं











