खोखरा के माँ जानकी निवास में श्रीमद्भागवत कथा 30 नवंबर से
ब्यास पीठ पं.पवन चतुर्वेदी सुनाएंगे अमृतमय कथा

जांजगीर-चाम्पा। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम खोखरा के आदर्श नगर भाठापारा के माँ जानकी निवास में 30 नवंबर से 7 दिसंबर तक श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। ब्यास पीठ पर पं.पवन चतुर्वेदी विराजमान होंगे जिनके द्वारा प्रतिदिन संध्या में भक्तों को श्रीकृष्ण लीला एवं भागवत महिमा का रसपान कराया जाएगा। आयोजन स्व. लक्ष्मण राठौर, स्व. उमेंद राठौर, स्व. राधेश्याम राठौर एवं स्व. अनीता बाई राठौर की पावन स्मृति में राठौर परिवार द्वारा किया जा रहा है। यजमान के रूप में कैलाश–मंजू राठौर, विजय–संध्या राठौर, राकेश–सोमेश्वरी राठौर, दुर्गेश–दीपिका राठौर ने सभी ग्रामवासी, क्षेत्रवासियों, भक्तों एवं धर्मप्रेमी जनों को कथा श्रवण हेतु हार्दिक आमंत्रण दिया है। कथा स्थल पर प्रतिदिन सुंदर सजावट, भजन-कीर्तन और भक्तिमय वातावरण के बीच श्रद्धालुओं को कथा श्रवण का भाग्य प्राप्त होगा।
———–











