
दो बार आवेदन देने के बाद भी कार्यवाही नहीं, पीड़ित ने दी भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी
जांजगीर-चांपा थाना नवागढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तुलसी निवासी बुधराम दिनकर (61 वर्ष) पिता स्व. छेदुलाल, जाति सतनामी, संचालक सतलोक आश्रम मुक्तिधाम तुलसी ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है।बुधराम दिनकर ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में बताया कि 08 सितंबर 2025 को उन्होंने थाना नवागढ़ में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद 09 सितंबर को विपक्षी पक्ष ने उनके साथ गाली-गलौज की, जिसका वीडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है।आवेदक का कहना है कि 09 सितंबर की रात 10 बजे दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया और देर रात 2:30 बजे वे घर लौटे तो पाया कि उनके घर से 12 कट्टी चावल, पुत्र के विवाह का दहेज समान, अलमारी में रखी नगद राशि 3 लाख 40 हजार रुपए और आश्रम के बर्तन चोरी हो चुके थे। इस चोरी की लिखित सूचना उन्होंने 10 सितंबर को थाने में दी, लेकिन आज तक कोई जांच नहीं हुई।बुधराम का आरोप है कि पुलिस ने जहां विपक्षी पक्ष द्वारा महिला को आगे कर बनाए गए झूठे केस पर तत्काल FIR दर्ज कर ली, वहीं उनकी शिकायतों को नजरअंदाज किया गया। इससे उनका परिवार भयभीत और सहमा हुआ है।उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो वे 17 सितंबर 2025 को तहसील नवागढ़ कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि भूख हड़ताल के दौरान यदि उन्हें या उनके परिवार को किसी प्रकार की शारीरिक या मानसिक क्षति पहुँचती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता से ग्रामीणों में भी आक्रोश फैल रहा है और अब सबकी नज़रें प्रशासन की आगामी कार्रवाई पर टिकी हैं।












