News
Trending

NHM कर्मचारी की बड़ी मुश्किले

राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मचारियों को सरकार ने सख्त अल्टीमेटम दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि जो भी संविदा कर्मचारी आज से ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होंगे, उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी।स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया ने सभी ज़िलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (CMHO) को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि जो कर्मचारी कार्य पर नहीं लौटेंगे, उन्हें एक माह का नोटिस जारी किया जाएगा और नोटिस अवधि समाप्त होने के बाद उनकी संविदा सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।सरकार के इस निर्देश के बाद संविदा कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत संविदा कर्मचारियों पर अब सीधी कार्रवाई का खतरा मंडराने लगा है।

 

Back to top button