जांजगीर चांपा
Trending

लापता

जांजगीर-चांपा नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम खिसोरा का 15 वर्षीय किशोर करन रात्रे, पिता बरातू लाल रात्रे, मंगलवार 2 सितंबर की सुबह लगभग 10 बजे घर से निकला था। इसके बाद से वह अब तक घर वापस नहीं लौटा है।परिजनों ने बताया कि करन सुबह रोज़ की तरह घर से बाहर गया था, लेकिन देर शाम तक उसके नहीं लौटने पर घरवालों की चिंता बढ़ गई। आसपास और रिश्तेदारों में काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका है।परिजनों ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि यदि करन रात्रे कहीं दिखाई दे तो तुरंत संपर्क करें।

? संपर्क नंबर – 9691989945, 6261562736

 

 

Back to top button