दिव्यांग छात्र छात्राओं के हक खा बैठे जिम्मेदार, मिलने वाले सहायक उपकरण चढ़ गया कमीशन की भेंट।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
जांजगीर चाम्पा जिला के शिक्षा विभाग के अधिकारियो की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रहा गई, समग्र शिक्षा मिशन कार्यालय रायपुर द्वारा दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए भेजे गए है, जिस सहायक उपकरण को अब तक ब्लाक रिसोर्स को आर्डीनेटर द्वारा अब तक जरूरत मंदो तक नहीं पहुंचाया गया है, जिसके कारण गड़बड़ी का आरोप लगने लगा है,,
राज्य सरकार दिव्यांगो को आगे आगे बढ़ाने के लिए कई योजना बनाई है जिसमे शिक्षा विभाग द्वारा समग्र शिक्षा मिशन के तहत 25 तरह के सहायक उपकरण देना प्रारम्भ कर दिया है, लेकिन इस योजना का लाभ दिव्यांगों को नहीं मिल पा रहा है,,जिसके लिए दिव्यांग संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ने ब्लाक रिसोर्स को आर्डी नेटर्स पर दिव्यांगों के सहायक उपकरण मे कई उपकरण को बेचने और आपसी घालमेल कर दिव्यांगों के हक़ मे डाका डालने का आरोप लगाया है,
इस मामले मे जिला मिशन अधिकारी राज कुमार तिवारी ने राज्य मिशन कार्यालय से सक्ति जिला और जांजगीर चाम्पा जिला मे दिव्यांगो के लिए महंगे मोबाइल से लेकर 25 तरह के उपकरण भेजा जाना स्वीकार किया,, लेकिन कहा कहा वितरण किया गया और सामग्री कहाँ है इसकी जानकारी है, जिला मिशन अधिकारी ने दिव्यांगो के लिए शासन स्तर से भेजे गए सहायक उपकरण के विषय मे जानकारी मंगाई है और सहायक उपकरणों का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश किया है, और दिव्यांगों के उपकरण की जानकारी नहीं मिलने पता कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है,,
अब तक नहीं बांटे गए नवागढ़ और बम्हनीहडीह ब्लॉक में दिब्यांगों के लिए समग्र शिक्षा मिशन कार्यालय रायपुर द्वारा सहायक उपकरण सामग्री भेजा गया था जो अब तक नहीं बांट पाए और दिव्यांग मिलने वाले सहायक उपकरण से वंचित रह गए जिससे कई तरह के सवाल खड़ा हो रहा है जिससे साबित होता है कि दिव्यांगों को मिलने वाले उपकरण कमीशन के बेड चढ़ गया।












