जांजगीर चांपा

बिलासपुर में एडुरेका लर्निंग सेंटर में छात्र/अभिभावक और करियर विशेषज्ञ वर्कशॉप का आयोजन।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज़

 

बैंगलोर से डेटा साइंस और न्यू एज टेक्नोलॉजी के विशेषज्ञ राघवेंद्र कटगल वर्कशॉप में मुख्य रूप से उपस्थित होंगे। इस वर्कशॉप में डेटा साइंस और वेब डेवलपमेंट के क्षेत्र में करियर के अवसरों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

यह वर्कशॉप 12 अप्रैल, 2023 को एडुरेका लर्निंग सेंटर, व्यापार विहार, भारतीय नगर, बिलासपुर में आयोजित किया जाएगा। इस वर्कशॉप में भविष्य निर्माण हेतु अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए, छात्र/माता-पिता संपर्क कर सकते हैं।

इस वर्कशॉप में डेटा साइंस व वेब डेवलपमेंट के विद्यार्थी भी उपस्थित रहेंगें। जिनसे आप कैरियर के बारे में बात कर पाएंगे।

एडुरेका लर्निंग सेंटर बिलासपुर, प्रत्येक छात्र के लिए करियर निर्माण के अवसरों की तलाश में हमेशा सक्रिय है। हम छात्रों को उनके रूझानों और क्षमताओं के अनुसार विभिन्न कोर्स ऑफर करते हैं ताकि उन्हें उनके आने वाले करियर में सफलता प्राप्त करने में मदद मिल सके।

पंजीयन हेतु 9981348927 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Back to top button