Monday, May 6, 2024

हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा छत्तीसगढ़ की सुचारू संचालन हेतु कार्य योजना की जिला बैठक चंद्रपुर में संपन्न हुआ, ज्ञात हो कि हिंदू स्वाभिमान जागरण संत यात्रा की शुरुआत छत्तीसगढ़ के चारों दिशाओं से महाशिवरात्री से श्रीगणेश हुआ है जिसमें शक्ति जिले में मां चंद्रहासिनी यात्रा के नाम से सोगरा आश्रम जसपुर से 18 फरवरी 2023 को यात्रा शुरू हुई है जो जिला शक्ति में दिनांक 4 मार्च को प्रवेश करते हुए संतों की यात्रा 8 मार्च को चंद्रपुर पहुंचेगी उक्त संबंध में सनातन धर्मियों द्वारा कार्य योजना बैठक चंद्रपुर के अग्रसेन भवन में आज संपन्न हुई जिसमें विश्वहिंदू पार्षद सक्ति जिला की कार्यकारी टीम के साथ साथ कोरबा विभाग प्रमुख विनय मोहन पाराशर जी, जिला शक्ति अध्यक्ष शिव कुमार जयसवाल कार्यकारी अध्यक्ष विश्वनाथ सोनसरे कोरबा विभाग से विभाग सह मंत्री मंजूषा पाटले कोरबा जिला संयोजिका दुर्गा वाहिनी राधिका साहू कोरबा विभाग संयोजिका दुर्गावाहिनी दुर्गा चौहान, प्रदेश मंत्री साहूकार संघ डाक्टर गणेश राम साहू विकास वैष्णव खंड विस्तारक जयपुर आदित्य कश्यप चंद्रपुर स्कंद गुप्ता विस्तारक डभरा, सतीश राज चंद्रपुर पुरुषोत्तम देवांगन चंद्रपुर बाबूलाल सिंह जिला प्रचारक शक्ति मोहन मांझी सामाजिक समरसता संयोजक जिला सक्ति, जैजैपुर सुरेश कुमार यादव जैजैपुर नेतराम चंद्रा समरसता प्रमुख जिला शक्ति सुनील पांडे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा चंद्रपुर गोविंद दीवान चंद्रपुर राजेश्वर प्रसाद केसरवानी विश्व हिंदू परिषद नगर मंत्री चंद्रपुर जयप्रकाश पटेल खंड संपर्क प्रमुख डभरा,रघुवीर दास चंद्रपुर उपस्थित रहे ज्ञात हो कि सभी हिंदू संगठनों द्वारा संत यात्रा को सफल बनाने हर स्तर पर सुचारू बैठक की जा रही है
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष विश्वनाथ सोनसरे ने बताया कि इस यात्रा से संत दर्शन के लिए संत लोग काफी उत्साहित हैं जगह-जगह स्वागत भी हो रहा है इसलिए कोशिश की जा रही है कि अधिक से अधिक श्रद्धालुजन इस संत दर्शन का लाभ उठाएं।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular