विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रत्येक गतिविधि में शामिल होना आवश्यक ।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने से अभिव्यक्ति की क्षमता में वृद्धि होती है ये बाते उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरगहनी में आयोजित वार्षिकोत्सव में शाला प्रबंधन एवम विकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र राठौर ने कहा,कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बिरगहनी के सरपंच ओमप्रकाश पटेल, उप सरपंच मंजू साहू, खंड समन्वयक बलौदा अर्जुन सिंह क्षत्रिय, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमति दिवाकर भी शामिल हुए, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अर्जुन सिंह क्षत्रिय ने पिछले साल बोर्ड परीक्षा में 12वी प्रवीण्य सूची में 6वा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा ज्योति केंवट का उदाहरण देते हुए कहा कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरगहनी हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है, कार्यक्रम में ग्राम बिरगहनी के हायर सेकेण्डरी स्कूल के अतिरिक्त, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिरगहनी, कबीरधाम,जनपद प्राथमिक विद्यालय, डिप्रीपारा, कबीरधाम के विद्यार्थियों ने अपनी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर विद्यालय प्रांगण में उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया, सभी विद्यालय के विद्यार्थियों ने लगभग 35 कार्यक्रम प्रस्तुत किया,कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के प्राचार्य यू एस राठिया, शिक्षक गण व्ही एस परिहार , प्रशांत राठौर,आर बी गोशवामी, एस एन पांडे, एल एन कहरा, श्रीमती गायत्री साहू, प्रतिभा वैष्णव, नीतू गुप्ता, नीलिमा पाठक, हितेश तिवारी, योगिता पाठक, विमला जायसवाल, कृष्णकांत राठौर, नरेंद्र राठौर, राजेश राठौर, नीलिमा कोसले, संगीता साहू, प्रमिला राठौर, पूनम साहू, जय तिवारी, रेणु कौशिक, अंजू देवांगन, सविता कोसे, बेदिन भारद्वाज, संगीता सोनी, ममता यादव, अश्वनी साहू, तरूण यादव, वैभव गोस्वामी का योगदान रहा।