News

छत्तीसगढ़ में 7 आईएएस अधिकारियों का तबादला, कई विभागों में किया गया बदलाव

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में 7 आईएएस अधिकारियों के विभागों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किया गया है। इन तबादलों के तहत अधिकारियों को विभिन्न महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आदेश के अनुसार, आईएएस अविनाश चंपावत को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह, आईएएस अन्बलगन पी को सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

आईएएस टोपेश्वर वर्मा को अध्यक्ष, राजस्व मंडल बिलासपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जबकि आईएएस जितेंद्र कुमार शुक्ला को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक, वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Oplus_0
Oplus_0

इसके अलावा, आईएएस विनीत नंदन कुमार को संचालक, भू-अभिलेख के पद पर पदस्थ किया गया है, साथ ही उन्हें संयुक्त सचिव, जन शिकायत एवं निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

सरकार के इस कदम से प्रशासनिक तंत्र में दक्षता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है, ताकि विभिन्न विभागों में कार्यों को सुचारु रूप से संचालित कियाजा सके।

 

Back to top button