News

जिला भर के मितानिनो ने कोरोना काल की प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से, कोरोना संबंधित ड्यूटी का करेगें बहिष्कार।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::मितानिन द्वारा लगातार कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा दे रही है,फिर भी कोरोनाकाल में कार्य करने के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रतिमाह मितानिन को 1000 रुपए और मितानिन प्रशिक्षक को 500 रुपए अतिरिक्त भुगतान देने की घोषणा किया गया था वह नही मिल पाया।जांजगीर चांपा जिला में कुछ माह का राशी भुगतान करने के बाद मद नही होने का हवाला दिया जा रहा है, लंबित भूगतान को लेकर आज जिला कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम से ज्ञापन सौंपा है और जब तक मांग पुरी नही हो जाती है तब तक कोरोना संबंधित कोई भी कार्य करने से इंकार कर दिया है।


वहीं मितानिन संघ द्वारा बताया गया कि जब गांव में हम ट्रेसिंग से लेकर वैक्सिन तक घर घर जाकर सरकार हमारे द्वारा कार्य किया जाता रहा है। हमे भी संक्रमित होने की खतरा है फिर भी हम हर तरह की शासन की आदेश का पूरा कर रहे हैं उसके बाद भी हमे किए हुए वादा नही निभा रहे है जबकि अन्य जिला अन्य मद से भुगतान कर दिया गया हैं। वही हमारी मांग पुरी नही होने तक कोरोंना संबंधित सभी कार्य का बहिस्कार करते है।

Back to top button