जांजगीर चांपा

सिवनी (चाम्पा) में 151 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

12 जनवरी “राष्ट्रीय युवा दिवस” के पावन अवसर पर नि: स्वार्थ सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के द्वारा *विशाल रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर* का आयोजन शासकीय हाई स्कूल प्रांगण सिवनी (चाम्पा) में किया गया, इस कार्यक्रम में ग्राम सिवनी के स्थानीय जनप्रतिनिधिगण कि गरिमामय उपस्थिति में यह विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमे स्वामी विवेकानंद जयंती “राष्ट्रीय युवा दिवस” युवा साथियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ” नि: स्वार्थ सेवा संस्थान लोगों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है ” जिनके माध्यम से थैलीसीमिया सिकलिन से पीड़ित गरीब एवं असहाय लोगों को मदद पहुंचा रही है। विशाल रक्तदान शिविर में उपस्थित अतिथियों एवं रक्तवीरों ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर में किसी भी तरह कि समस्या नहीं होती है बल्की नया उत्साह एवं उमंग पैदा होती है। इस वर्ष युवाओं के साथ नारी शक्ति ने भी रक्तदान किया । यहाँ कुल 151 रक्तवीरों ने रक्तदान कर इस कार्यक्रम को सफल बनायें। स्वास्थ्य शिविर में डॉ आकाश सिंह राणा एम. बी. बी. एस, एम. एस सर्जरी डॉक्टर ऋचा अग्रवाल डेंटल विशेषज्ञ और चाम्पा के डॉक्टरों के द्वारा निःशुल्क जांच परामर्श दिया गया। यह संस्थान प्रति वर्ष 12 जनवरी युवा दिवस को ग्राम सिवनी में युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद जी के नाम से थैलीसीमिया, सिकलिन तथा जरूरत पड़ने वाले भाइयों एवं बहनों को छ.ग. में कही भी कभी भी ब्लड की जरूरत पड़ने पर नि: स्वार्थ सेवा संस्थान छ.ग. वर्ष भर कंही भी, कभी भी मदद निःस्वार्थ रुप से करता है। तथा यह संस्थान हमेशा मानव सेवा एवं समाज सेवा में तत्पर रहते हैं। तथा निर्धन लोगों को, नि:शुल्क ब्लड बैंक के माध्यम से रक्त उपलब्ध कराया जाता है। इस अवसर पर रक्तदान करने वाले भाइयों एवं बहनों को सेवा संस्थान के माध्यम से माननीय मुख्य अतिथियों के कर कमलों से *रक्तवीर सुपर हीरो सम्मान प्रमाण पत्र, साल व श्रीफल देकर* सम्मानित कर रक्तदान करने वाले सभी युवाओं को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में निःस्वार्थ सेवा संस्थान के अलग अलग गाँवो और शहरों से आये सक्रिय सदस्यगण, भारी संख्या में समाज सेवी, सेवभावी सदस्यगण , पंचायत प्रतिनिधियों , विघालय के स्टाफ, सिवनी, चाम्पा, बलौदा, खरसिया, रायगढ़, कूधरी, महूदा, कुरदा, उच्चभीट्ठी फरसवानी, देवलापट, चिचोली, जमनिपाली, कोथारी, पचपेड़ी, उमरेली , सुखरीकला, रीवापार, सोहागपुर, खरवानी तथा जांजगीर, सक्ति, रायगढ़ एवं कोरबा जिले से अनेकों गांव से रक्तवीरों, युवा साथियों, गणमान्य नागरिकों एवं नि: स्वार्थ सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के सभी सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।

इस कार्यक्रम में नि:स्वार्थ सेवा संस्थान छग की ओर सभी युवा साथियों, समाज सेवियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों को सफल आयोजन के लिए हृदय से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।*

Back to top button