जांजगीर चांपा
नहर के तेज बहाव में 14 वर्षीय बहा बालक।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
नहाते वक्त पैर फिसलने से नहर में गिरा,अपने दोस्त के साथ शाम 4 बजे नहर में नहाते समय वह डूबने लगा उस समय दोस्तो ने आसपास मदद के लिए चिल्लाया वही एक व्यक्ति सुनकर आया तब तक पुरी तरह डूब गया और उसे निकालने नाकाम रहे जांजगीर के आईबी रेस्ट हाउस के पास हसदेव नहर में बह गया,बालक नीतीश तिवारी 14 वर्ष पिता दिनेश तिवारी बाजार पारा जांजगीर का रहने वाला है 112 की टीम के साथ सिटी कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची,एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम युवक की खोजबीन करने जुटी टीम,