मुँगेली

1 दिन की दूध मुही बच्ची को, कुत्ते के बच्चों के साथ छोड़ गई निर्मोही मां।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::मुंगेली जिले के लोरमी के पास छोटे से गांव सरिसताल में एक दिल दहला देने वाली तस्वीर निकल कर आ रही है जहां 1 दिन के नवजात शिशु को कोई गांव के बीच में रखे पैरावट में कुत्तों के बीच छोड़ कर चला गया था। ग्रामीणों ने सुबह उसे पिल्लों के बीच से उठाया। लोरमी पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची जहां पर नवजात बच्ची का प्राथमिक उपचार किया गया जहां से उसे चाइल्ड केयर मुंगेली रेफर कर दिया गया है। इस मामले में अभी छानबीन जारी है।
पूरा गांव हैरान है कि कुत्तों ने मासूम को नुकसान नहीं पहुंचाया, वो पूरी तरह स्वस्थ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चाइल्ड लाइन को सूचना भेजी। बाल कल्याण समिति ने इस मासूम बच्ची का नाम भी आकांक्षा रख लिया है।
इस घटना ने ये साबित कर दिया की माँ की ममता क्या होती है, उस कुत्ते ने बच्ची को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। बल्कि अपने अपने बच्चों के साथ अपने गोद में जगह दी |

Back to top button