Thursday, April 25, 2024
HomeNewsसूचना होली के पावन पर्व पर निशुल्क मिर्गी बीमारी की दवा वितरण।

सूचना होली के पावन पर्व पर निशुल्क मिर्गी बीमारी की दवा वितरण।

<strong>@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।</strong>

 

नि:शुल्क मिर्गी की दवा

ग्राम “”रिस्दा”” (जो कि मस्तुरी थाना,जिला-बिलासपुर,छ.ग.,नेशनल हाइवे 49मे पड़ता है,) मे कई वर्षो से मिर्गी की दवाई “” स्व अजय सिंह चँदेल”” जी के द्वारा नि:स्वार्थ सेवा भाव से दिया जा रहा था, जो इस वर्ष उनके बड़े पुत्र श्री <strong>प्रदीप सिंह चंदेल</strong> जी के द्वारा दिया जाएगा पीड़ित व्यक्ति इसका लाभ ले रहे है, और स्वस्थ हो रहे है, यदि आपके आसपास कोई मिर्गी का मरीज हो तो उस तक ये बात अवश्य पहुचाये,इसके लिये मरीज को केवल एक नारियल,अगरबत्ती व थोडा़ सा गुड़ लेकर आना होता है,जिससे नारियल व गुड़ मे मिलाकर दवाई दी जा सके,यह दवाई पूरी तरह नि:शुल्क दिया जाता है,

 

?दवाई केवल होली के दिन ही दिया जाता है,इस वर्ष दिनांक-08-03-2023,दिन बुधवार को सुबह 06 बजे से दोपहर 01 बजे तक ही दवाई दिया जाएगा, इसलिये समय पर पहुचकर सहयोग करे,,

 

“”रिस्दा”” का पता:-

ग्राम+पोस्ट-“”रिस्दा””

थाना+तहसील-मस्तुरी

जिला-बिलासपुर(छत्तीसगढ़)

पिन कोड495551

 

ग्राम रिस्दा, नेशनल हाईवे क्रमांक49 मे स्थित है!यह बिलासपुर से 23 किलोमीटर की दूरी पर बिलासपुर-शिवरीनारायण मुख्यमार्ग पर स्थित है,आप गूगल मेप मे रिस्दा -मस्तुरी, सर्च कर सकते है,

 

विशेष सूचना:-1.दवाई केवल मरीज को ही दवाई स्थल पर दिया जाता है,इसलिये पीड़ित व्यक्ति को साथ लेकर आये,

2.दवाई खाने से पहले मरीज को खाली पेट रहना होता है,इसलिये इस दिन मरीज को दवाई खाने तक खाली पेट रहना होता है,

3.दवाई लगातार 03 वर्षो तक खिलाना अनिवार्य है,एक वर्ष दवाई खिलाने के बाद दूसरे वर्ष गेप न करे,

4.दूर से आने वाले,रात रूकने वाले लोग अपने साथ अपना सामान (चादर,कंबल,) व जरूरी सामान साथ लेकर आये,

5.रात रूकने वालो के लिये नि:शुल्क भोजन व्यवस्था किया जाता है,

6.यह सेवा पूरी तरह से निशुल्क है,यदि कोई व्यक्ति दवाई के नाम पर या व्यवस्था के नाम पर आपसे पैसो की मांग करता है तो कृपया किसी भी व्यक्ति को पैसा न दे,यह नि:स्वार्थ सेवाभाव है,और आप इसकी सूचना सदस्यो को व नीचे लिखे नम्बरो पर दे सकते है,,

 

किसी प्रकार की जानकारी के लिये इन नम्बरो पर आप संपर्क कर सकते है:-

9993043172,9893832710,9589873544,9109306649,7898603591,7354191277,7000842885,7898436679

कृपया यह जानकारी पीड़ित व्यक्ति तक पहुचाये,जिससे मरीज को लाभ मिल सके,,

 

“”एक कदम नि:स्वार्थ सेवा भाव के नाम””

???? धन्यवाद????

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular