Friday, April 26, 2024
Homeजांजगीर चांपाआंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के संयुक्त मंच अपनी मांगों को लेकर हुंकार...

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के संयुक्त मंच अपनी मांगों को लेकर हुंकार भर रही है तो दूसरी तरफ आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं द्वारा गरम भोजन भी बनाया जा रही है।

<strong>@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।</strong>

जांजगीर चांपा जिले में लगभग 13हज़ार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पदस्थ होने के बावजूद हड़ताल पंडाल में दिखते हैं 300 से 500 जबकि संगठन वाले लगातार अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए हैं दूसरी तरफ आंगनबाड़ी केंद्र खुले होने के कारण संगठन कमजोर हो रही है जिससे सरकार पर किसी तरह प्रभाव अब तक नहीं बन पाया और आंगनबाड़ी अन्तर्गत संचालित योजना का क्रियान्वयन सुचारू रुप से चल रहा है सरकार भी यही चाहती है कि संगठन कमजोर हो और अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठी कार्यकर्ता सहायिका निशर्त वापस चले जाए , वहीं प्रशासन ने 46 घंटे के भीतर कार्य पर वापसी करने का अल्टीमेटम जारी कर दिया गया है जिस पर विभाग लगातार हड़ताल पर बैठे कार्यकर्ता सहायिका ऊपर कार्य में उपस्थिति हेतु दबाव बनाया जा रहा है। पामगढ़ ब्लॉक में 90 बम्हनीहडीह ब्लॉक में 70 तो नवागढ़ ब्लॉक के कई सेक्टर में लगातार आंगनबाड़ी खुल रहे है जबकि हड़ताल में बैठने वाली के केन्द्र में सुपरवाइजर मितानिन के माध्यम से संचालित किया जा रहा है।

आज होगी कचहरी चौक से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली के माध्यम से हड़ताल पर उपस्थित सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।

 

अनिता अग्रवाल डीपीओ जांजगीर ने बताया है कि लगातार कार्यकर्त्ता सहायिका कार्य पर लौट रहीं है अब तक जिला में 250से ज्यादा लोगो ने उपस्थिति दे चुके है जबकि कुछ सेक्टर में कार्यकर्त्ता सहायिका हड़ताल में भाग नहीं लिऐ है।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular