जांजगीर चांपा

अवैध शराब बिक्री रोकने बनी पुलिस और आबकारी की विशेष टीम के कर्मचारी कार्यवाही से ज्यादा सेल्फी लेने मशगूल।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर एसपी विजय अग्रवाल व सहायक आयुक्त आबकारी दिनकर वासनिक ने शराब की अवैध बिक्री पर नकेल कसने विशेष संयुक्त दल गठित की है, जो अवैध शराब बिक्री करने वालों पर  कार्यवाही करने से ज्यादा सेल्फी लेने में व्यस्त नजर आते हैं।

गौरतलब है कि विशेष टीम में आबकारी विभाग के 08 अधिकारी, प्रधान आरक्षक 03 व पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल है। इस टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम राहौद सबरिया डेरा से चार अलग-अलग प्रकरणो मे आरोपी पूर्णीमा गोंड और मयाशंकर गोंड से 50-50 लीटर महुआ शराब बरामद कर छ.ग. आबकारी अधिनियम की 34(2)के तहत प्रकरण कायम किया गया। इसके साथ ही तालाब व नहर किनारे से क्रमशः 55 लीटर महुआ शराब व 2000kg महुआ लाहन और 45 लीटर महुआ शराब व 1200kg महुआ लाहन क्रमशः बरामद कर छ.ग. आबकारी अधिनियम की 34(2) 34(1)च के तहत प्रकरण कायम किया गया। थाना पामगढ क्षेत्र के ग्राम भैंसो में नाले के पास से कुल 70 लीटर महुआ शराब व 1300kg महुआ लाहन क्रमशः बरामद कर छ.ग. आबकारी अधिनियम की 34(2) 34(1)च के तहत प्रकरण कायम किया गया। इस विशेष अभियान में आबकारी उपनिरीक्षक मनोज राठौर, महेश राठौर, गौरव दुबे, दिलीप प्रजापति, सुरेश कौशिल, घनश्याम प्रधान, रानू मरकाम, गुलशन साहू व अनु.अधि.पुलिस निकोलस खलखो व गठित दल के सभी कर्मचारी शामिल है। विशेष टीम बनाए गए द्वारा कार्यवाही के साथ साथ सेल्फी लेने पर ज्यादा ध्यान होती है।

Back to top button