जांजगीर चांपा जिला के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12अब तक के सबसे हॉट सीट बना इंजीनियर मंजूषा पाटले को मिल रहा भारी जन आशीर्वाद,,

जांजगीर चांपा जिला में इन दिनों चुनावी चर्चा एक दूसरे के लिए दिन भर का विषय है तो वही चुनावी छाप मिलते ही निकाय चुनाव के चकाचौंध में ग्रामीण चुनाव फीका दिखाई दे रहा है लेकिन सबसे अलग और संघर्ष का पर्याय बनी पढ़ी-लिखी सरल सहज स्वभाव की इंजीनियर मंजूषा पाटले मतदाताओं के दिलों में राज करने लगी है वही अन्य प्रत्याशियों का दूर-दूर से लोगों के बीच कोई नाता नहीं दिखाई दे रही है हालांकि इस सबसे अलग जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 में जिस तरह जन आशीर्वाद लोगों का मंजूषा को मिल रहा है वह पूरी जिला भर में चर्चा का विषय बना हुआ है उनका जीवनकाल संघर्ष से भरा रहा बावजूद वह लोगों के बीच इतनी सहजता और सरलता से मिल रही हैं जिससे क्षेत्र भर ही नहीं बल्कि पूरा जिले भर में एक नया विषय हो चुका है इसका मूल कारण यह भी है कि संत स्वामी सुरेंद्रनाथ चुनावी शंखनाद कर कदम से कदम मिलाकर अपने भक्तों के साथ इंजीनियर मंजूषा के समर्थन में उधर चुके हैं जो मंजूषा को अन्य प्रत्याशियों से बिल्कुल अलग करती है निश्चित रूप से संत हमेशा शांत रहते हैं लेकिन जब सत्य और सत्य की जंग होती है तो निश्चित रूप से सत्य को जीताने के लिए एक कदम संतो को आगे आना पड़ता है और जनहित के कार्यों में ऐसे समाज सेवक की समर्थन में उतर जाना ही अन्य प्रत्याशियों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है वही विपक्षी प्रत्याशियों में यह खलबली मचा दी है कि आखिर मंजूषा पाटले को इतनी जन समर्थन मिल कैसे रही है तो सीधी सी बात है यह केवल सरल सहज कर्मठता और संघर्ष से मजबूत महिला होने का प्रमाण है वही मंजूषा मैदान में अपने समर्थकों के भरोसे उतरे हैं जबकि अन्य प्रत्याशी अपने-अपने पार्टी के नेता या किसी अन्य बड़े नेता के भरोसे मैदान पर उतरे हैं जो बीते चुनाव में क्षेत्र के विकास के लिए वादा तो किया लेकिन निभाया नहीं ऐसे बड़े नेता के भरोसे प्रत्याशियों को वादा खिलाफी का भारी विरोध झेलना पड़ रहा है।













