Tuesday, April 23, 2024
Homeरायगढ़एक्सक्लूसिव-पहले 50 हजार में लगी मासूस की बोली, फिर ज्यादा रकम पाने...

एक्सक्लूसिव-पहले 50 हजार में लगी मासूस की बोली, फिर ज्यादा रकम पाने की लालच में शिशु को ले आए, ऐनवक्त पर बाल संरक्षण की टीम ने दी दबिश।

कैलाश कश्यप जाज्वल्य न्यूज़:: दिन की मासूम बच्ची की बोली 50 हजार की लगी, लेकिन यह रकम पर्याप्त नहीं होने और ज्यादा रकम पाने की लालच में बच्ची को अपने साथ ले आए। किसी अन्य के पास बच्ची को डेढ़ लाख रुपए में बेचने की तैयारी की चर्चा भी है। लेकिन ऐनवक्त पर जांजगीर चांपा और रायगढ़ की टीम ने दबिश दी। नवजात शिशु के संबंध में जब शिशु की मां और उसके बहन और जीजा से पूछताछ की तो वो सकते में आ गए। रायगढ़ की टीम ने जच्चा और बच्ची को लेकर रवाना हो गई।
यह सनसनीखेज मामला खरसिया का है। मालखरौदा आमनदुला की कामिनी सिदार अपनी बहन वर्षा और जीजा रवि शर्मा के साथ अभी खरसिया गंज के पीछे तालाब के पास एक किराए के मकान में रह रही है। कामिनी की गोद में 15 दिन की बच्ची है, लेकिन वह बच्ची के पिता और उसके पिता का नाम नहीं बता पा रही है। यहां तक कामिनी की बहन और जीजा को भी शिशु के पिता की कोई खबर नहीं है। बच्ची के जन्म के बाद उसके लालन पालन के लिए वह अपनी सहेली दुर्गा यादव के पास छोड़ दी थी। दुर्गा यादव का कहना है कि करीब दस हजार खर्चा कर शिशु का इलाज कराया। बच्ची जब पूरी तरह ठीक हो गई, तब कामिनी की बहन वर्षा और जीजा रवि शर्मा किसी महिला पुरूष को साथ लेकर उसके पास आए और बच्ची को दिखाए। जब दुर्गा ने बच्ची देने से इंकार किया तो उससे पचास हजार रुपए की मांग की, लेकिन जब दुर्गा पैसे देने की स्थिति में नहीं थी तो बच्ची को साथ ले आए। बताया जा रहा है कि वर्षा और रवि शर्मा उस शिशु का सौदा डेढ़ लाख में किसी से कर लिया है। लेकिन एनवक्त पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी गजेन्द्र जायसवाल, किशोर न्याय बोर्ड जांजगीर के सदस्य सुरेश कुमार जायसवाल व उनकी टीम और रायगढ़ की टीम ने वहां दबिश दे दी। कामिनी से जब पूछताछ की गई, तो कामिनी शिशु और उसके पिता के संबंध में कुछ भी नहीं बता सकी। टीम के सामने ही कामिनी की बहन वर्षा ने बातों ही बातों में बच्चा गोद देने की बात भी कह दी। इस पूरे घटनाक्रम से बच्चा खरीदी बिक्री से इंकार नहीं किया जा सकता। बहरहाल, जच्चा बच्चा की हालत को देखते हुए कामिनी और उसके शिशु को लेकर रायगढ़ किशोर न्याय बोर्ड व बाल संरक्षण की टीम रायगढ़ रवाना हो गई।
खरीदी बिक्री की खबर मिली थी
जिला बाल संरक्षण अधिकारी गजेन्द्र जायसवाल का कहना है कि आमनदुला मालखरौदा की कामिनी सिदार और उसकी बहन व जीजा के जरिए 15 दिन की शिशु को बेचने की सूचना मिली थी। आज वहां रायगढ़ और जांजगीर चांपा टीम ने दबिश दी। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। बहरहाल, कामिनी, उसकी बहन और शिशु को लेकर रायगढ़ की टीम गई है। वहां पूछताछ में और कई बात सामने आने की संभावना है।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular