सारागांव नगर में राठौर चौक बनाने सीएमओ को सौपा ज्ञापन।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज़ ,जांजगीर चांपा।
सारागांव। नगर के बस स्टैंड नवा तालाब के पास को राठौर चौक बनाने सौमवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी सत्यनारायण देवांगन जी को राठौर समाज के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञात हो कि नगर में भारी संख्या में राठौर समाज के लोग निवासरत है। सारागांव राठौर समाज बाहुल्य नगर है। साथ ही राठौर समाज के पूर्वजों द्वारा सारागांव के स्थानीय शाशन व्यवस्था में आजदी के पूर्व से लेकर आजदी के पश्चात अपनी अहम सहभागिता व नगर के विकास एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाई है। वही वर्तमान में भी राठौर समाज द्वारा समाज विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। जिसे लेकर राठौर समाज के लोगो के द्वारा नगर के बस स्टैंड चौक के पास को राठौर चौक के नाम से किये जाने ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान राठौर समाज के नगर अध्यक्ष शांतिलाल राठौर, दिलेश्वर राठौर,विजय राठौर,नन्दू राठौर, अजीत राठौर (सरकार),
अखिलेश राठौर, रवि राठौर, दिनेश सिंह संजय राठौर, राठौर, लखेश्वर राठौर, गौरीशंकर राठौर,सालिकराम रविन्द्र राठौर,अमरनाथ राठौर, भागवत राठौर, किशन राठौर, अजीत राठौर, रंजीत राठौर, गौरव राठौर,प्रभात राठौर,सहित बड़ी संख्या में राठौर समाज के पदाधिकारि उपस्थित रहे।












