News

मुख्यमंत्री के जिला आगमन पर प्रदेश प्रतिनिधि टिंकू के 5 प्रमुख, मांगो को जल्द पूरा करने दिया आश्वासन।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर –चांपा

प्रदेश प्रतिनिधि टिंकू मेमन ने अपनी मांगों पर जिला में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज को चांपा में नगर पालिका द्वारा आवंटित 200 एकड़ जमीन पर स्थापित करने का मांग किया है वही बनारी से कुलीपोटा गेमन पुल मुख्य मार्ग चांपा से घाटोली चौक तक एवं कोरबा रोडvसे सिवनी चौक तक सड़को पर डिवाइडर बनाने की मांग रखा है बीडीएम अस्पताल में 100 सीट करने एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, एमडी मेडिसिन डॉक्टर नियुक्त करने, चांपा नगर पालिका को नगर निगम बनाने, चांपा में होने वाले हसदेव महोत्सव को शासकीय महोत्सव का दर्जा देने मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात कर पत्र लिखकर मांग रखा है जिसमें मुख्यमंत्री ने जल्द पूर्ण करने आश्वासन दिया है।

Back to top button