बुधवारी बाजार में सायकल स्टैंड के नाम पर अवैध उगाही जोरों पर है।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::पोस्ट ऑफिस जांजगीर के सामने सायकल स्टैंड के नाम पर अवैध उगाही किया जा रहा। बाजार में सायकल स्टैंड के नाम पर या बाजार फीस किसी प्रकार राशि की वसूली नहि किया जाना है,जबकि बुधवारी बाजार में सायकल स्टैण्ड के नाम पर उगाही किया जा रहा जब वसूली करने वाले से पूछा गया तो उनका कहना है वार्ड पार्षद के कहने पर वसूली किया जा रहा है ठेकादार उनके द्वारा ही हमें बनाया गया है।
वार्ड पार्षद रामबिलास राठौर को पूछा गया तो बताया कि मेरे जानकारी में कोई भी वसूली नही हो रहा है,और इस तरह से वसूली करने वाले के खिलाफ नगरपालिका द्वारा विधिवत कार्यवाही किया जाएगा।
नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास से इस संबंध में जब बात किया गया तो उन्होंने बताया इस तरह वसूली करना गलत बात है नगर पालिका से किसी तरह ठेका नही हुआ है,वसूली करने वालो का जानकारी लेकर विधिवत् कार्यवाही किया जाएगा।