News

बिरगांव नगर निगम चुनाव में फर्जी मतदाता को लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री सहित प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल रायपुर कलेक्टर ऑफिस के सामने बैठे धरना पर।

 

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::बिरगांव नगर निगम चुनाव में फर्जी मतदाता का नाम जुड़वा कर, अवैध मतदान कराकर अपने प्रत्याशी को चुनावी लाभ पहुंचाने बाहरी नाम को जोड़ा गया है,इस बारे में स्थानीय लोगो को जानकारी मिलते ही भाजपा ने काग्रेस को सत्ता में रहते लाभ उठाने का आरोप लगाते हुए विरोध जारी कर दिया लेकिन समय रहते निर्वाचन आयोग द्वारा मदताता सूची में सुधार नहीं हो पाया ऐसे में अब, रायपुर कलेक्टर के सामने भाजपा के कार्यकर्ता मतदाता सूची से गलत नाम को हटाने को लेकर बड़े तादात में धरना पर बैठ गए। जांजगीर-चांपा क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री विधायक अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री राजेश मूढत, जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू, भाजयुमो जिला महामंत्री आलोक पटेल, सहित कार्यकर्ता गण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Back to top button