News

न्यायधानी में जज और वकील के बीच विवाद : वकील को फैमिली कोर्ट से निकलवाया बाहर, चीफ जस्टिस से शिकायत की तैयारी।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज::::फैमिली कोर्ट के जज ने सिपाही से वकील का हाथ पकड़कर बाहर निकलवा दिया. इससे नाराज जिला अधिवक्ता संघ ने आज जज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और फैमिली कोर्ट के बाहर नारेबाजी करते हुए जमकर हल्ला बोला. वकीलों ने जज से माफी मांगने की मांग करते हुए धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है.जानकारी के मुताबिक फैमिली कोर्ट में पति-पत्नी के आपसी विवाद का मामला चल रहा है. महिला की तरफ से वकील दाऊ चंद्रवंशी पैरवी करने के लिए खड़े थे. तलाक और भरण-पोषण के इस केस में कोर्ट के आदेश पर महिला को पति की ओर से भरण पोषण की राशि नहीं दी जा रही थी. शुक्रवार को उनकी पेशी थी. इस दौरान महिला के पति की तरफ से वकील ने समझौता करने के लिए प्रस्ताव रखा. साथ ही कहा कि 6 लाख रुपये वह तत्काल ले लें. तब महिला और उनके वकील दाऊ चंद्रवंशी ने कहा कि 6 लाख रुपये तो भरण पोषण के ही बकाया हैं. ऐसे में समझौता करने के लिए और अतिरिक्त रकम देना चाहिए।

बिलासपुर. फैमिली कोर्ट के जज ने सिपाही से वकील का हाथ पकड़कर बाहर निकलवा दिया. इससे नाराज जिला अधिवक्ता संघ ने आज जज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और फैमिली कोर्ट के बाहर नारेबाजी करते हुए जमकर हल्ला बोला. वकीलों ने जज से माफी मांगने की मांग करते हुए धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक फैमिली कोर्ट में पति-पत्नी के आपसी विवाद का मामला चल रहा है. महिला की तरफ से वकील दाऊ चंद्रवंशी पैरवी करने के लिए खड़े थे. तलाक और भरण-पोषण के इस केस में कोर्ट के आदेश पर महिला को पति की ओर से भरण पोषण की राशि नहीं दी जा रही थी. शुक्रवार को उनकी पेशी थी. इस दौरान महिला के पति की तरफ से वकील ने समझौता करने के लिए प्रस्ताव रखा. साथ ही कहा कि 6 लाख रुपये वह तत्काल ले लें. तब महिला और उनके वकील दाऊ चंद्रवंशी ने कहा कि 6 लाख रुपये तो भरण पोषण के ही बकाया हैं. ऐसे में समझौता करने के लिए और अतिरिक्त रकम देना चाहिए.

केस ट्रांसफर करने पर हुआ विवाद

इस दौरान दोनों पक्षों में सुलह नहीं होने पर फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश रमाशंकर प्रसाद ने केस को दूसरे कोर्ट में ट्रांसफर करने की चेतावनी दी. साथ ही कहा कि तलाक के लिए पति और पत्नी के बीच समझौता नहीं बन पा रहा हैं. इसलिए इसे दूसरे कोर्ट को भेजा जाएगा. जज के इस केस को दूसरे कोर्ट में ट्रांसफर करने पर अधिवक्ता दाऊ चंद्रवंशी ने उन्हें सुनवाई करने का आग्रह किया. इससे नाराज प्रधान न्यायाधीश ने सिपाही को बुलवा लिया और वकील का हाथ पकड़कर कोर्ट से बाहर करा दिया.

हाईकोर्ट में शिकायत की तैयारी

इसकी जानकारी वकील चंद्रवंशी ने जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों को दी. इसके बाद भड़के वकील फैमिली कोर्ट पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे. अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर वाजपेयी ने कहा कि फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश रमाशंकर प्रसाद के खिलाफ वकील लगातार शिकायत कर रहे थे. वकीलों के साथ दुर्व्यवहार करना गंभीर मामला है. इसलिए आज अधिवक्तागण नाराज हो गए और विरोध-प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से की जाएगी और जज के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जाएगी.

Back to top button