News

जांजगीर में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान भक्ति वार्षिक श्राद्ध का आयोजनकल से।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::जिला मुख्यालय जांजगीर के नहरियाबाबा मार्ग में श्रीमद भागवत महापुराण भक्ति ज्ञान यज्ञ एवं वार्षिक श्राद्ध का आयोजन कल 21 अगस्त को शोभायात्रा, घट स्थापना, गोकर्ण व धुंधकारी चरित्र के वर्णन से प्रारंभ होगा। यह आयोजन स्व. संदीप (राजा) थवाईत के वार्षिक श्राद्ध पर किया जा रहा है।

श्रीमद भागवत महापुराण भक्ति ज्ञान यज्ञ एवं वार्षिक श्राद्ध का कथावाचक पंडित पवन शर्मा खोखरा है। उन्होंने बताया कि 22 अगस्त को शुकदेव जन्म, परीक्षित कथा, 23 को श्री कपिल अवतार, शिवसती चरित्र, धु्रव कथा, 24 को प्रभु नारायण कथा, अजामिल कथा, भरत चरित्र, नरसिंह अवतार, 25 को समुद्र मंथन, वामन अवतार, श्रीराम चरित्र, श्री कृष्ण जन्म, 26 को श्री कृष्ण लीला, गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग, कंस उद्धार, रूक्मणि विवाह, 27 को द्वारिका लीला, सुदामा चरित्र, 28 को सुभद्रा हरण, कलियुग वृतांत, परीक्षित मोक्ष, चढ़ोत्री, 29 को गीता प्रवचन, तुलसी वर्षा, हवन, सहस्त्रधारा, पूर्णाहूति, तर्पण, महाआरती के समापन होगा। 30 अगस्त को वार्षिक श्राद्ध एवं ब्राह्मण भोज का आयोजन होगा। कथा रोज सुबह 9 से 12 बजे तथा दोपहर 3 से शाम तक। श्रद्धालुओं से कथा सुनने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया गया है।

Back to top button