जांजगीर चांपा

ग्राम पंचायत सिवनी में शौचालय निर्माण का होगा भौतिक निरीक्षण।

 

<strong>@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा</strong>

 

जनपद पंचायत नवागढ़ में हमेशा से विवादित रहे ग्राम पंचायत सिवनी में लगातार शौचालय निर्माण की शिकायत मिल रही थी शिकायत पर जांच करने पहुंचे जांच समिति को ग्रामीण और शिकायतकर्ता ने भौतिक निरीक्षण करने मांग किया गया जिसको लेकर जनपद पंचायत नवागढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने 11 सदस्यो की टीम को ग्राम पंचायत सिवनी में शौचालय का भौतिक निरीक्षण एवं सत्यापन करने जांच समिति बनाया गया है बहर हाल देखना होगा कि ग्राम पंचायत सिवनी में  पूर्व सरपंच अरुण साव द्वारा किए गए शौचालय के नाम पर भ्रष्टाचार को उजागर करने में टीम सफल हो पाती है या पूर्व की तरह यह टीम भी जांच कर खानापूर्ति करते ठंडे बस्ते में डाल देती है उच्च अधिकारी को बार-बार शिकायत करने पर भी अब तक नहीं हो सकी है कि lसी प्रकार की कार्यवाही, आपको बता दें कि ग्राम पंचायत में अरुण साहू द्वारा कई तरह के भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है लेकिन किसी बड़े नेता का हाथ होने की वजह से अरुण साव के ऊपर बड़े अधिकारी जांच करने पर कतराती रही है इसी कारण ही अरुण साव के ऊपर आप तक कोई  जांच टीम कार्यवाही नहीं कर पाई है।

Back to top button