News

कोरोना की नई लहर की आहट के बीच टीम मानवता हुई सक्रिय । 

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की, बिलासपुर।

कोरोना का नया वेरिएंट आने की चेतावनी सरकारद्वारा जा रही है ,समय-समय पर गाइडलाइन को बदला जा रहा है इस बीच शहर बिलासपुर में टीम मानवता ने वैक्सीनेशन को लेकर एक नई पहल शुरू की है, जिनको भी वैक्सीन के पहले दूसरे या बूस्टर डोज नहीं लगा है, कृपया कृपया वह टीम मानवता के दिए गए नंबरों पर संपर्क करें हम घर पहुंच सुविधा प्रदान करेंगे।

कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन ही सबसे कारगर उपाय है, सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करें मास्क लगाएं और 2 गज दूरी बनाकर रखें, एवं किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचें।

 

टीम मानवता

प्रिंस वर्मा – 9993869984

मनोज सोनी – 7869311311

अभिषेक – 9907103856

सुधीर – 9827982618

Back to top button