कु.गार्गी तिवारी बनाएं गए अध्यक्ष कांग्रेस आईटी सेल के विधानसभा जांजगीर चांपा ।
@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम व आईटी शेल एवं सोशल मिडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने विधानसभा जांजगीर-चांपा का अध्यक्ष बनाया गया है। वही जांजगीर चांपा जिला के अन्य विधनसभा में पामगढ़ संजय सोनी एवं अकलतरा विधनसभा आयुष सिंह सार्वा नवन्युक्त अध्यक्ष कु.गार्गी (अंशु) तिवारी ने बताई कि पार्टी द्वारा दिए गए जिम्मेदारी को निभाने हर संभव प्रयास करेगी एवं साथ ही कांग्रेस पार्टी द्वारा जनहित कार्यों को समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी इस जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम,आईटी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री सुप्रिया श्रीनेत,आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी के नेताओं के आभार जताई है।