जांजगीर चांपा

युवा महिला कांग्रेसी नेत्री ज्योति किशन कश्यप ने विधानसभा जांजगीर-चांपा क्रमांक 34 से की दावेदारी।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

राज्य खाद्य आयोग की सदस्य व पूर्व जिला पंचायत सदस्य युवा कांग्रेसी नेत्री श्रीमती ज्योति किशन कश्यप ने आज जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 में प्रत्याशी के रूप में मांग पत्र ब्लॉक अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष को सौंपा है

जांजगीर चांपा जिला का विभाजन के बाद अब तक कांग्रेस मुक्त हो गया है जिसको लेकर काफी फूंक फूंक कर प्रत्याशी की चयन करने के मूड में है निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद से हाई प्रोफाइल सीट रहा है लगातार 6 विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस पार्टी का सीधी मुकाबला रहा है और उन्होंने अब तक अपने प्रत्याशी भी नहीं बदला है जिसको लेकर इस बार कयास लगाया जा रहा है कि विधानसभा में नए चेहरे को प्रत्याशी बनाकर अपना पलड़ा भारी करने और मतदाताओं में एक नया उत्साह पैदा करने की प्रयास होगा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 पिछड़ा वर्ग और कुर्मी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यदि कांग्रेस द्वारा विधानसभा में प्रत्याशी बनाए जाता है तो निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी को जांजगीर-चांपा जिला में फायदा हो सकता है साथ ही यह विधानसभा में महिला प्रत्याशी के रूप में अब तक छत्तीसगढ़ बनने के बाद किसी पार्टी द्वारा मैदान पर नहीं उतारा गया है जिसका भी एक बड़ा फायदा हो सकता है श्रीमती ज्योति किशन कश्यप के द्वारा लगातार ग्रामीण इलाकों सहित शहरी क्षेत्र में भी आम लोगों से मिलना जुलना होता रहता है जिसके कारण उन्हें विधानसभा में ज्यादा मशक्कत करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी आज उन्होंने युवा और महिलाओं के साथ अपना मांग पत्र रखा है देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी किसके सर सेहरा बनता है जिसे जीत मिल सके।

 

Back to top button