विश्व हिन्दू परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत का प्रांतीय पुरोहित प्रशिक्षण वर्ग संपन्

विश्व हिन्दू परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत का प्रांतीय पुरोहित प्रशिक्षण वर्ग संपन्
जांजगीर-चांपा : विश्व हिन्दू परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत के मंदिर एवं अर्चक पुरोहित संपर्क विभाग के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय प्रांतीय पुरोहित प्रशिक्षण एवं अभ्यास वर्ग का समापन बुधवार, 8 अक्टूबर 2025 को नैला जांजगीर के आजाद चौक स्थित मनोज पाण्डेय के निवास पर सम्पन्न हुआ।इस आवासीय प्रशिक्षण वर्ग में प्रांतभर के पंडित, पुजारी, गायता, अर्चक, पुरोहित और कथाकारों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान पूजा-अर्चना के विधि-विधान, समाज में पुरोहितों की भूमिका, व्रत-पर्वों का निर्धारण, मंत्रों का शुद्ध उच्चारण तथा श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से हिन्दू जागरण जैसे विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।समापन सत्र में विश्व हिन्दू परिषद मध्य क्षेत्र के क्षेत्र संगठन मंत्री श्री जितेंद्र पवार, प्रांत मंत्री श्री विभूतिभूषण पाण्डेय तथा पूर्व सह प्रांत संयोजिका दुर्गा वाहिनी छत्तीसगढ़ श्रीमती मंजूषा पाटले की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का संचालन पं. मनोज पाण्डेय (वर्गाधिकारी एवं आयाम प्रशिक्षण प्रमुख) द्वारा किया गया।इस अवसर पर डॉ. आचार्य नीलेश शर्मा (प्रांत प्रमुख, मंदिर एवं अर्चक पुरोहित संपर्क विभाग) और उत्तम वर्मा (सह प्रांत प्रमुख) भी उपस्थित रहे।समापन सत्र में वक्ताओं ने पुरोहितों से समाज में सनातन परंपराओं के संरक्षण और हिन्दू जागरण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी पुरोहितों ने राष्ट्र और धर्म की अखंडता के लिए संकल्प लिया।












