जांजगीर चांपा

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर में 41 हज़ार करोड़ की रेल परियोजना की सौगात दी,,,

@Vijay Dubey Jajwalya News::जांजगीर चाम्पा जिले के जांजगीर नैला स्टेशन में विकास कार्य किया जाएगा, जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 8 करोड़ 48 लाख की मंजूरी हुई है, पीएम नरेंद्र मोदी ने आज इस विकास कार्य का वर्चुअल शिलान्यास किया, स्टेशन के पास कार्यक्रम आयोजित कर उन्नयन व आधुनिकीकरण के काम का शिलान्यास किया गया, योजना के तहत स्टेशन में आधुनिक सुविधाओं से युक्त वेटिंग हॉल बनाया जाएगा, साथ ही वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजनो के अनुकूल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी, स्थानीय कला और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के स्वरूप का उन्नयन किया जाएगा, इससे यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी, पहले चरण का काम पूरा होने में डेढ़ से दो साल का समय लगेगा, पुनर्विकास के बाद स्टेशन में रेल यात्रियों को महानगरों की तरह सुविधाए मिलेंगी।

 

 

Back to top button