हसदेव बिहार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भारी अव्यवस्था,पूर्व में कलेक्टर जनदर्शन से मिला था व्यवस्था सुधार का आश्वाशन ।
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
हसदेव विहार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जांजगीर में व्याप्त समस्याओं को लेकर कॉलोनी वासियों द्वारा पुनः जनदर्शन में ज्ञापन सौंपा है कॉलोनी की मूलभूत समस्याओं को लेकर पहले भी आवेदन दिया गया था जिसमें कलेक्टर के द्वारा आश्वाशन दिया गया था कि बहुत जल्द समस्या का निपटारा कर दिया जाएगा और मूलभूत व्यवस्था मिलने लगेगी लेकिन आज पर्यंत तक कॉलोनी की समस्या जस की तस पड़ी हुई है और नाली पानी बिजली जैसे कई मूलभूत समस्याओं से जूझना पड़ रहा है ऐसे में कालोनी में बसे 500 परिवार हर दिन इस मूलभूत समस्याओं से योजना मजबूर हो गए हैं एक तरफ नगर पालिका द्वारा हैंड ओवर के बाद भी किसी तरह सुविधाओं को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जबकि संपूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की है कॉलोनी वासियों द्वारा तय समय पर कॉलोनी मेंटेनेंस और पानी का लगातार अदा कर दिया जाता है बावजूद उसके पानी बिजली और मेंटेनेंस के नाम पर शून्य है।