जांजगीर चांपा

अथरिया कुर्मी समाज का भवन बनाने की राह अब बनी आसान,होगी 6000 वर्ग फीट की भूमि आबंटन।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

अथरिया कुर्मी समाज द्वारा जिला मुख्यालय जांजगीर चांपा में लगातार भवन निर्माण एवं समुदायिक भवन के लिए वर्षों से संघर्ष रहा है लेकिन अब जाकर कलेक्टर द्वारा भूमि आबंटन के लिए सहमति प्रदान की गई है जल्द भू भाटक की राशि जमा कर अथरिया कुर्मी समाज के लिए भूमि आवंटित की जाएगी जिसमें भव्य सरदार वल्लभभाई पटेल आडोटोरियम एवं अथरिया कुर्मी समाज समुदायिक भवन की निर्माण होगी जिसे समाज को एक नई गति और ऊर्जा मिलेगी निश्चित ही यह समाज के लिए गौरव की बात है अथरिया कुर्मी समाज के लोग और संगठन के पदाधिकारियों के लिए गौरव की बात है और यह समाज की बड़ी जीत है पूर्व में कई प्रयास असफल होने के बाद अंतिम प्रयास सफल हुआ है। निश्चित ही इसका श्रेय नवनियुक्त संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर कश्यप के नेतृत्व में पदाधिकारी को श्रेय जाता है जिन्होंने दिन रात एक कर लगातार प्रयास करते रहे जिसका नतीजा आज समाज को जीत के रूप में मिली है।

Back to top button