जांजगीर चांपा

सड़के बदहाल है – विधायक मालामाल है – गगन जयपुरिया।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़  जैजैपुर में खराब सड़क को लेकर बीजेपी अब सड़क पर आ गई है । भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिनांक 20/07/23 को भोथिया में जैजैपुर विधानसभा के ख़स्ताहाल सड़को को लेकर सलनी से मलनी होते हुए भोथिया तक 5 km की पद यात्रा की और सडको को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया । सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवं आम जनता ने पद यात्रा में हिस्सा लिया ।पद यात्रा दोपहर 1 बजे सलनी से प्रारंभ होकर कीचड़ भरी सडको से होकर गुजरते हुए 3 बजे भोथिया पहुची ।उसके बाद पद यात्रा ने सभा का रूप लिया और आये हुए सभी भाजपा के प्रमुख नेताओं ने सभा को संबोधित किया । पद यात्रा में कार्यकर्ता रास्ते भर स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाते रहे । सड़क का मामला सीधे जनता से जुड़ा हुआ है और सामने विधानसभा चुनाव है तो ऐसे में बीजेपी ये मौका नहीं गंवाना चाहती है जिसमें स्थानीय विधायक और राज्य सरकार को घेरने का अवसर मिल रहा हो । बता दें कि जैजैपुर विधानसभ में मेन रोड को जोड़ने वाली अधिकांश सड़कें खराब हो गई हैं । ऊबड़ खाबड़ और बड़े बड़े गड्डे से लोग काफी परेशान हैं । जिसमे ये सारी सड़के या तो बहुत ज्यादा ख़राब है या इन्होने पूरी तरह से दम तोड़ दिया है । खराब सड़क के मामले पर बीजेपी आक्रामक नजर आ रही है I बीजेपी सक्ती जिले के महामंत्री और जि.पं. सभापति गगन जयपुरिया ने बसपा विधायक पर जमकर निशाना साधा है । पद यात्रा में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल सिन्हा, जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, पूर्व विधायक अम्बेश जांगडे,विधानसभा प्रभारी विवेक रंजन सिन्हा, कार्यक्रम प्रभारी भूषण चंद्रा, सहप्रभारी टिकेन्द्र बनाफर, जिला उपाध्यक्ष द्वय गोपीसिंह ठाकुर और अमृत साहू , जिला महामंत्री टिकेश्वर गबेल, जैजैपुर नगरपंचायत अध्यक्ष सोनसाय देवांगन, महिलामोर्चा महामंत्री मोहन कुमारी साहू, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष कीर्तन चंद्रा, किसान मोर्चा महामंत्री हरनारायण यादव, पांचो मंडल के अध्यक्षगण घसियाराम यादव , होरीलाल कलार, परमानन्द पटेल , सुखदेव खुटें और बबलू मैत्री, जिला मंत्री भुवन भास्कर यादव, नरसिंह साहू ,भाजयुमो उपाध्यक्ष सोनू जायसवाल, आईटी सेल संयोजक अरुण शर्मा , भाजयुमो उपाध्यक्ष वरुण चंद्रा , मंडल उपाध्यक्ष आशीष तिवारी, मंडल महामंत्री विशाल सराफ, पुष्पेन्द्र अजगल्ले, सत्यनारायण चंद्रा भोथिया, सत्यनारायण चंद्रा गाड़ामोर, महेंद्र चंद्रा , महेश साहू , धनेश्वरी साहू , दुर्गा केवट , घनश्याम भारद्वाज, महेश साहू , नीलमणि चंद्रा, गोपी यादव, गिरजेश साहू, विक्रम चंद्रा, रितेश साहू, लोकपाल देवांगन,मनोज सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

 

3 माह से चल रहा सोशल मीडिया पर मुहिम

 

करीब तीन माह पहले भाजपा नेता गगन जयपुरिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे विधानसभा के जर्जर सड़क को लेकर एक मुहिम चलाया था I जिसमे अब तक भोथिया से सलनी-मलनी, केकराभाट से अकलसरा, दर्राभाठा से भोथिया, बेल्कर्री से कारीभंवर , कारीभंवर से अमागाँव , बरदुली से बोइरडीह, मौहाडीह से औराडीह, सेमरिया से मुक्ता, बनडभरा से मुक्ता, कपिस्दा से बंसुला , ओड़ेकेरा से जुनवानी-हरेठीखुर्द होते हुये जमडी तक और रनपोटा से मरघट्टी, जोगीडीपा से बड़े रबेली, बर्रा – बिछिया, गुचकुलिया से करमनडीह वाली सडको का विडियो बनाकर सोशल मिडिया में अपलोड किया गया है ।

Back to top button