Friday, April 19, 2024
HomeNewsमायाराम मल्टीप्लेक्स बिर्रा में निशुल्क दिखाई गई "द केरला स्टोरी"

मायाराम मल्टीप्लेक्स बिर्रा में निशुल्क दिखाई गई “द केरला स्टोरी”

@रामकृष्ण कश्यप जाज्वल्य न्यूज़ ,जांजगीर चांपा।

बिर्रा -लव जिहाद जैसी सच्ची घटना पर आधारित द केरला स्टोरी का नि शुल्क प्रसारण बिर्रा सिनेमाघर में एक शो के लिए क्षेत्र की युवतियों सहित हर वर्ग के दर्शकों को दिखाए जाने का बीड़ा जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति गगन जयपुरिया जी ने उठाया। उन्होंने कहा कि सनातन हिन्दू धर्म की रक्षार्थ इस मूवी को देखने स्कूल या कालेज में पढ़ाई कर रही है ऐसे बहनों को आमंत्रित किया गया था। लेकिन उम्मीद से ज्यादा संख्या में इसी मूवी को देखने के लिए शामिल हुए।और दोपहर 3-6 के शो में ही इतनी भीड़ जुटी कि 6-9 का शो भी दिखाया गया । इस मूवी को क्षेत्र के बहन बेटियों को दिखाया गया।इस संबंध में 10 वीं शिशु मंदिर भवरेली (बम्हनीडीह)की छात्रा आभा दुबे ने कहा कि इस तरह से ऐसी फिल्म हर हिंदुस्तानी को देखना चाहिए ताकि हम हिन्दू धर्म की रक्षा करने सहभागिता निभा सके। वहीं जैजैपुर से आई कु तेरसमणी साहू ने बताया कि इस मूवी को नि शुल्क दिखाए जाने की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से मिली कि गगन जयपुरिया जी ने सभी बहनों को लव जिहाद जैसी कुरूतियों से बचने द केरला स्टोरी का नि शुल्क प्रसारण कराया जा रहा है तो हम आठ दस सहेलियों के साथ आज बिर्रा सिनेमाघर में इस मूवी को देखे हैं।यह मूवी सभी को देखना चाहिए। इसमें यह मैसेज हैं कि हमें अपनी धर्म की बातें समझनी चाहिए।और सभी लड़कियों को को पता होनी चाहिए कि इन कुरूतियों से कैसे बचें।कुल मिलाकर इस मूवी को इतना रिस्पॉन्स मिला की एक और शो बुक करना पड़ गया और दूसरे शो में भी बहुत संख्या में सीढ़ी में बैठ कर देखना पड़ गया। आज बहनों का जागरूकता देख आनंद आ गया फिल्म देखने आए बहनों के लिए इंटरवल में स्वल्पाहार और पानी का बॉटल की भी व्यवस्था किया गया था साथ ही साथ मूवी छूटने के बाद बहनों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनको उपहार स्वरूप एक एक एक पेन प्रदान दिया गया । साथ ही साथ इस आयोजन को सुपर डुपर हिट बनाने के बिर्रा के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा गगन जयपुरिया जी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनू जायसवाल, शिव जायसवाल, आशीष तिवारी, आलेख दुबे, पुष्पेंद्र अजगल्ले, अशोक जलतारे, लोकपाल देवांगन, राजू देवांगन, अवधेश कश्यप, खम्हन कश्यप एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओ का विशेष योगदान रहा I

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular