जिला मुख्यालय से लगे गांव ग्राम खोखसा में ग्रामीणों शिकायत पर पहुंचे जांच अधिकारी 24घंटा बाद दस्तावेज जमा करने दिए निर्देश,

केंद्र और राज्य सरकार के ग्रामीण विकास को लेकर कई योजना ग्रामों में संचालित किए जा रहे है अब इस योजना को भ्रष्टाचार की परत चढ़ाने और लाखो रुपए गबन करने की लगातार शिकायत और जांच ना होने पर चक्का जाम करने की सूचना के बाद आखिरकार प्रशासन के कान खड़े हुए और ग्राम पंचायत खोखसा में एसडीएम द्वारा जांच के लिए पांच सदस्य टीम गांव भेजे गए जिसमे 2 तहसीलदार, सीईओ जनपद एसडीओ res सहित उपाभियंता पहुंची ग्रामीणों द्वारा किए गए शिकायत पर भौतिक सत्यापन करने शिकायतकर्ता की उपस्थिति में जांच की गई वहीं ग्राम पंचायत में कई तरीके अनियमितता पाया गया स्कूल मरम्मत से लेकर सीसी रोड नाली निर्माण हैंडपंप खनन सहित कई कार्यो का भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें प्रथम दृष्टि में कई तरह के अनियमितता पाया गया जांच अधिकारी के द्वारा ग्राम के सरपंच विनोद राज और सचिव भजनलाल महिलांगे को नक्शा खसरा ईस्टीमेट प्रस्ताव सहित अन्य दस्तावेज 24 घंटा के भीतर प्रस्तुत करने निर्देश दिया गया है वहीं जांच अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि निष्पक्ष जांच कर गलत पाए जाने पर विधिवत कार्यवाही की जाएगी।
वही शिकायतकर्ता और ग्रामीणों का कहना है कि यदि निष्पक्ष जांच न हुआ तो आने वाले समय में पुनः उग्र आंदोलन की जाएगी और भ्रष्टाचार की जड़ को उखाड़ कर ही दम लेंगे।