जांजगीर चांपा
मछली पकड़ने गए युवक की मौत आकाशीय बिजली आया चपेट में 2 यूवक झुलसे अस्पताल में भर्ती।
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
जांजगीर चाम्पा जिला के बलौदा थाना क्षेत्र के खैजा गाँव मे आकाश ने कहर बरपाया है,रिमझिम बारिश के बीच गाँव के तालाब ने मछली पकड़ रहे तीन युवको पर आकाशिय बिजली गिरी, जिसके चपेट मे आने से राकेश कुमार रोहिदास की मौत हो गई है, वही दो युवक गंभीर रूपये से घायल हो गए है, घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने बलौदा पुलिस को जानकारी दी, और पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए बलौदा स्वास्थ्य केंद्र भेजा और मृतक राकेश कुमार रोहिदास के शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।