जांजगीर चांपा

जिले में राशन कार्ड नवीनीकरण 90% से अधिक हुआ, नवीनीकरण करने के लिए 15 मार्च तक शासन ने बढ़ाया समय,

@Vijay Dubey Jajwalya News::जांजगीर चांपा जिले मे राशन कार्ड का नवीनीकरण करने की तिथि शासन द्वारा 15 मार्च तक बढ़ा दी गई है जिले में अब तक के 90 % लोगो का राशन कार्ड नवीनीकरण किया जा चुका है जिले में 3 लाख 23 हज़ार 926 राशन कार्ड हितग्राही है जिसमे अभी तक के 2 लाख 90 हज़ार 770 लोगो का राशन कार्ड नवीनीकरण किया जा चुका है,,जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू ने बताया कि जांजगीर चांपा जिले में सबसे ज्यादा मोबाइल एप्स के माध्यम से नवीनीकरण किया गया है ऐप्स के माध्यम से 2 लाख 22 हज़ार 325 लोग मोबाइल एप्स के माध्यम से नवीनीकरण किया गया है, जिले में अभी तक के 2 लाख 90 हज़ार 770 राशन कार्ड हितग्राहियों के द्वारा नवीनीकरण किया जा चुका है, खाद्य अधिकारी कौशल साहू ने राशन कार्ड हितग्राहियों से अपील किया है कि जल्द से जल्द अपना राशन कार्ड का नवीनीकरण करवा ले 15 मार्च तक नवीनीकरण करने के लिए अंतिम समय दिया गया है, शासन के द्वारा राशन कार्ड का पीडीएफ भी खाद्य विभाग को प्राप्त हो गया है और नया राशन कार्ड अब वितरण करना भी प्रारंभ कर दिया गया है जल्द ही हितग्राहियों को नया राशन कार्ड ग्राम पंचायत और नगर पालिका क्षेत्र में शिविर लगाकर राशन कार्ड वितरण किया जाएगा।

Back to top button